अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप 24 फरवरी को भारत आ रहे हैं. ये उनकी पहली भारत यात्रा है. गुजरात में लैंडिंग के बाद ट्रंप सबसे पहले जाएंगे मोटेरा स्थित सरदार पटेल स्टेडियम, जिसका उन्हें उद्घाटन करना है. सड़क के रास्ते ट्रंप जिस कार से स्टेडियम पहुंचेंगे, वो उनकी अपनी होगी. बतौर अमेरिकी राष्ट्रपति, सड़क के रास्ते सफर करने की उनकी आधिकारिक सवारी. वो किसी दूसरे देश की यात्रा पर जाते हैं, तो इस कार को साथ ले जाते हैं. नाम है इसका- The Beast.

इस कार का उद्घाटन हुआ था 24 सितंबर, 2018 को. तब से ही ये ट्रंप की सवारी है. राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए इस कार में दर्जनों किस्म की सुरक्षा व्यवस्था की गई है. ट्रंप के भारत पहुंचने में भले अभी देर हो, मगर उनकी कार भारत पहुंच गई है. इसकी क्या ख़ासियत है, जानिए हमसे…

मॉडल- लिमज़िन,
कंपनी- कैडिलैक, जनरल मोटर्स
कीमत- तकरीबन 10.7 करोड़ रुपये

[the_ad id=”635″]

अब जानिए इस कार की कुछ ख़ूबियां-

1. इस कार की दीवारें लगभग आठ इंच मोटी हैं. मिलिट्री ग्रेड आर्मर की बनी. बोइंग 757 जेट के कैबिन का गेट जितना भारी होता है, उतने ही भारी हैं इसके गेट.

2. इसकी खिड़कियों में पांच परतें होती हैं. कांच और पॉलीकार्बोनेट की बनी हुई. The Beast’ की ये खिड़कियां बुलेट-प्रूफ हैं.

3. ट्रंप की ‘The Beast’ के पिछले हिस्से में एक कंपार्टमेंट है. उसी में बैठते हैं राष्ट्रपति. इसमें कांच का पार्टिशन लगा होता है. ड्राइवर और यात्रियों को अलग करने के लिए. इस पार्टिशन को नीचे करने का स्विच केवल ट्रंप के पास होता है.

4. ट्रंप की सीट पर एक सैटेलाइट फोन लगा होता है. इसकी डायरेक्ट लाइन जुड़ी होती है उपराष्ट्रपति और अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन से.

5. ये कार हथियारों से भी लैस है. अत्याधुनिक शॉटगन्स, आंसू गैस के गोले, ये सब रखे होते हैं कार में. आगे की ओर हेडलाइट के नीचे की तरफ टीयर गैस ग्रेनेड लॉन्चर भी होता है.

6. कार में राष्ट्रपति के ब्लड ग्रुप का खून भी हमेशा सुरक्षित रखा रहता है. इमरजेंसी के लिए कार के अंदर ऑक्सीजन सप्लाई की भी व्यवस्था है.

7. अगर कहीं कोई केमिकल अटैक होता है और इस कार के दरवाज़े बंद हैं, तो हमले का असर नहीं होगा अंदर बैठे लोगों पर.

8. इस कार में केवल ड्राइवर की खिड़की खुल सकती है, वो भी बस तीन इंच. इसके टायर भी पंक्चर नहीं हो सकते. न ही इस पर बम हमले का कोई असर होगा.

9. ट्रंप की इस ‘The Beast’ में आगे की ओर कैमरे लगे होते हैं, जो कि रात के अंधेरे में भी साफ-साफ देख सकते हैं.

[the_ad id=”374″]

10. इसमें स्टील की रिम लगी हैं. ताकि अगर किसी वजह से टायर को नुकसान भी हो जाए, तब भी कार बचकर निकल सके.

11. इसे चलाने वाले ड्राइवर को ख़ुद US सीक्रेट सर्विस ट्रेनिंग देती है. बेहद मुश्किल हालात में भी गाड़ी चला सकता है वो. हमले की स्थिति में भी गाड़ी को बचाकर ले जाने के लिए उसका ख़ास प्रशिक्षण होता है.

आसमानी यात्रा के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति की सवारी है- एयरफोर्स वन. इस पर इसी नाम से हॉलीवुड ने एक फिल्म भी बनाई. ये हवा में उड़ता ‘वाइट हाउस’ होता है. ‘Air Force One’ न्यूक्लियर ब्लास्ट को भी झेल सकता है. ‘The Beast’ और ‘Air Force One’ के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति का एक आधिकारिक हेलिकॉप्टर भी होता है. नाम है उसका- Marine One. ट्रंप का एक ऑफिशल एस्कॉर्ट एयरक्राफ्ट भी है- Osprey MV-22.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here